फिल्म के गाने भी काफी हिट रहे। फिल्म में सलमान खान के साथ-साथ सारे किरदारों को सराहा गया, लेकिन अब इस फिल्म की कई सारी गलतियां सामने आ रही हैं। तो आइए, बताते हैं फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की उन 4 गलतियों के बारे में जिससे आप भी होंगे अंजान।
1. फिल्म में मुन्नी (शाहिदा) पाकिस्तान में एक छोटा सा हिल स्टेशन नारोवाल की रहने वाली होती है, लेकिन सच्चाई ये है कि पाकिस्तान का ये नारोवाल पाकिस्तान के पंजाब क्षेत्र के मैदानी इलाके में आता है।
2. शाहिदा की मां जब गर्भवती थी, तो उन्हें भारत और पाकिस्तान के बीच लाइव मैच टीवी पर देखते हुए दिखाया गया था। लेकिन, शाहिदा के जन्म के ठीक 6 साल बाद भी उसी मैच को वापस से लाइव दिखाया गया था, जब शाहिदा भारत में होती है।
3. पाकिस्तान की लगभग सारी ट्रेने हरे रंग की है, लेकिन जब चांद नवाब यानी नवाज्जुदीन रिपोर्टिंग कर रहे थे, तो उस वक्त ट्रेन को नीले रंग में दिखाया गया था, जैसा की भारत में होता है।
4. पाकिस्तान में यू-ट्यूब पूरी तरह से बैन है। इसके वाबजूद फिल्म में पाकिस्तानी रिपोर्टर चांद नवाब यू-ट्यूब पर सलमान खान यानी बजरंगी भाईजान की वीडियो अपलोड करता है। जिसे पूरी दुनिया देखती है।