सबसे मोटा वेतन दिलाने वाली पांच डिग्रियों में केवल एक्च्वेरियल मैथेमैटिक्स ही एक ऐसा विषय है जो इंजीनियरिंग से जुड़ा हुआ नहीं है। पेस्केल की रिपोर्ट में यह बात कही गई है।
एक्च्वेरियल मैथेमैटिक्स इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है जिसके जरिए करीब 119,000 अमेरिकी डॉलर सालाना का वेतन मिल सकता है। यह एक प्रकार से इस डिग्री के जरिए नौकरी पाए लोगों का एवरेज है। इन सभी लोगों के पास करीब 10 का साल का अनुभव रहा है।
पेट्रोलियम इंजीनियरिंग इस लिस्ट पर सबसे ऊपर है जिसमें एवरेज सैलरी 168,000 अमेरिकी डॉलर सालाना है। यह उस लिस्ट में भी टॉप पर है जिसमें करियर के आरंभ में ही अच्छा वेतन मिलता है। इसके अनुसार 101,000 अमेरिकी डॉलर का एवरेज वेतन मिलता है। इसके कैटेगरी के लिए एवरेज पांच साल का अनुभव पाया गया।
इसके बाद लिस्ट में न्यूक्लियर इंजीनियरिंग (121,000), कैमिकल इंजीनियरिंग (118,000) और फिर इलेक्ट्रॉनिक्सि एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (116,000) वाले आते हैं।
यह सारे सैंपल 2015-16 के कॉलेज रिपोर्ट पर आधारित है जिसमें करीब 1.4 मिलियन कॉलेज ग्रैजुएट पर सर्वे किया गया।
ये सर्वे पर उन नौकरीपेशा लोगों पर किया गया जिनके पास ग्रैजुएसन की डिग्री है। इसके अलावा खास बात यह है कि इन लोगों के पास ग्रैजुएशन के बाद की कोई और डिग्री नहीं थी।
पेस्केल के अनुसार ये 10 डिग्रियां अमेरिका में सबसे ज्यादा वेतन दिलाने में मददगार साबित हो सकती हैं।